Jun 6, 2024, 12:36 PM IST

इन 5 नुस्खों से बिना मेहंदी और हेयर कलर ही काले होंगे बाल, आजमाकर देखें

Aman Maheshwari

बदलते लाइफस्टाइल और बालों की सही देखभाल न होने के कारण बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं. ऐसे में इन्हें काला बनाए रखना मुश्किल होता है.

आप यहां बताए नुस्खों को आजमाकर सफेद बालों को काला कर सकते हैं. इसके लिए आपको हेयर कलर या मेहंदी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मेथी के दानों का इस्तेमाल कई तरह से सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसे बालों को काला करने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मेथी के दानों को भिगोकर रखे और इसका पेस्ट बालों में लगाएं.

सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए आंवला सबसे अच्छा होता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी होता है जो बालों को पोषण देता है. आप इसका तेल लगा सकते हैं.

ब्लैक टी की मदद से भी बालों को काला कर सकते हैं. इसके लिए ब्लैक टी बैग को पानी में भिगोकर रखें और इस पानी से बालों को धोएं.

ब्लैक टी के साथ ही कॉफी भी बालों को काला करने में कारगर होती है. इसे बालों में इस्तेमाल करने के लिए पानी में कॉफी पाउडर को गर्म करें और बालों को धोएं.

बालों को पोषण देने के लिए करी पत्ता बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे बालों को मजबूती भी मिलती है. आप करी पत्ते को नारियल तेल के साथ गर्म करके बालों में लगा सकते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.