Jun 12, 2024, 02:03 PM IST

प्रेरित करती है IPS Mohita Sharma की कहानी 

Abhay Sharma

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में 10 लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश का माहोल बन रहा है और लोग सरकार से आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.  

SSP मोहिता शर्मा ने बताया कि आतंकियों ने कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया, जिसमें बस का  घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर कैडर में तैनात IPS मोहिता शर्मा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं,  मोहिता अमिताभ बच्चन के क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. 

जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही मोहिता शर्मा के लिए IPS बनने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था, उनकी सक्सेस स्टोरी किसी को भी प्रेरित कर सकती है.   

बता दें कि मोहिता शर्मा यूपीएससी परीक्षा के 5वें अटेंप्ट में सफल हुई थीं,  जिसमें उन्होंने 262वीं रैंक हासिल की थी. मोहिता शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट देख कर पता चलता है कि उन्हें देश की सेवा में लगे रहना कितना अच्छा लगता है.

मोहिता शर्मा 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीज़न 12 में शामिल हुई थीं, जिसमें उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे. इस शो के बाद से बिग-बी भी मोहिता शर्मा के फैन बन गए, अमिताभ बच्चन मोहिता शर्मा से काभी प्रभावित हुए. 

मोहिता अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं,  ऐसे में मोहिता और उनके माता-पिता को कई बार स्टीरियोटाइप का शिकार होना पड़ा था. 

 इसिलए मोहिता शर्मा हमेशा से कुछ ऐसा करना चाहती थीं, जिससे उनके माता-पिता को उन पर गर्व हो. ऐसे में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

उन्हें कोई गाइड करने वाला नहीं था, ऐसे में  4 अटेंप्ट में खुद की गलतियों से सीखते हुए 5वें में उन्होंने 262वीं रैंक हासिल की.