Nov 5, 2024, 06:48 AM IST
हरम में ही रहता था ये अय्याश मुगल शासक
Ritu Singh
मुगल काल में बाबर के बाद अकबर ने पहली बार अपना हरम बनाया था जिसमें 5 हजार महिलाएं थीं.
उसके बाद से हर मुगल शासक के अपने हरम होने लगे जिसमें देश-विदेश से महिलाएं लाई जाती थीं.
हरम एक तरह से अय्याशी का अड्डा जहां राजा अपना मनोरंजन करते थे. हरम मे रहने वाली महिलाएं राजा को खुश करने का काम करती थीं.
नाच-गाना, खाना-पीना देर रात तक चलता था और उसके बाद मुगल अपनी मर्जी की रानी के साथ एकांत में वक्त गुजारते थे.
हरम में मुगल रोज नहीं आते थे लेकिन एक मुगल ऐसा था जो दिन-रात हरम में ही पड़ा रहता था.
ये था बहादुरशाह का बड़ा बेटा जहांदारशाह जो बेहद अय्याश और क्रूर था.
जहांदारशाह को रंगीन मिजाजी और अय्याश शासक बताया. जिसका ज्यादातर समय आनंद और भोग विलास में बीतता था.
ये वही शासक था जो अपनी बेगम के वश में आकर अपने ही बेटे की आंखें फोड़ने और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालवा दिया था.
इसकी अय्याशी से तंग आकर एक दिन इसका वजीर ही इसे मारकर शासक बन गया था.
Next:
स्वामी विवेकानंद के ये 5 विचार बदल देंगे आपका जीवन
Click To More..