Aug 28, 2024, 10:00 AM IST

मुगल बादशाह क्यों नहीं करते थे अपनी बहन बेटियों की शादी

Nitin Sharma

मुगलों ने भारत पर 300 सालों तक राज किया था. 

मुगलकाल में एक एक बादशाह ने कई शादियां की थी, लेकिन उनकी बहन और बेटियां कुंआरी रह जाती थीं. 

बादशाह जीवन भर अपनी बहन बेटियों की शादी नहीं करते थे. यही वजह है कि कई ​शहजादियों ने सत्ता पर राज किया था. 

लेकिन ऐसी क्या वजह थी कि मुगल बादशाह अपनी बहन बेटियों की शादी करने से बचते थे. उन्हें कुंआरी ही छोड़ देते थे. 

इसकी वजह बादशाहों के अंदर एक डर होना था. उन्हें डर रहता था कि वह अपनी बहन बेटी की जिससे शादी करेंगे. वह खतरा बन सकता है. 

साथ ही बहन बेटियों की शादी करने पर साम्राज्य का बंटावारा हो सकता था. ऐसे में मुगलों को सिंहासन छिनने का डर रहता था. 

शहजादियों का किसी पुरुष से मेलजोल या प्यार न हो जाएं. इसके लिए किन्नर उन पर नजर रखते थे.