Jul 2, 2024, 03:43 PM IST

शाम के समय ही क्यों नापी जाती है एयर होस्टेस या सेना वालों की हाइट?

Ritu Singh

क्या आपको पता है कि किसी भी जॉब जिसमें हाइट का महत्व होता है उसमें कैडिडेट की हाइट दोपहर बाद या शाम को ली जाती है?

सेना या हेयर होस्टेस में हाइट एक खास वजह से ही शाम को नापी जाती है.

इसके पीछे जो साइंस है वह आपको हैरान कर देगा

असल में सुबह के समय हाइट सबसे ज्यादा होती है और दोपहर बाद से ये घटने लगती है.

शाम के समय आपकी हाइट जो होती है वही एक्चुअल हाइट मानी जाती है.

सुबह से शाम तक में हाइट में कम से कम 2 सेंटिमीटर का फर्क आ जाता है. न्यूयॉर्क के जमैका हॉस्टिपल की एक रिपोर्ट के हिसाब से इसके पीछे का कारण गुरुत्वाकर्षण बल भी होता है और...

आपकी स्पाइन भी. असल में जब हम लेटते हैं तो रीढ़ की हड्डी थोड़ी फैल जाती है या ये रिलेक्स हो जाती है. 

ऐसे में जब हम सुबह उठते हैं तो पूरी रात सोने से हमारी हाइट में कुछ देर के लिए हल्का इजाफा हो जाता है.

यही कारण है कि एक्चुअल हाइट शाम के समय जो होती है वही मानी जाती है.

यही कारण है कि एक्चुअल हाइट शाम के समय जो होती है वही मानी जाती है.