Nov 20, 2024, 12:52 AM IST

शराब पीने से पहले क्यों गिराते हैं धरती पर दो बूंद

Kuldeep Panwar

शराब पूरी दुनिया में पी जाती है और इसे पीने के शौकीन आपको हर मोड़ पर मिल जाएंगे. हर जगह शराब पीने के अपने खास तरीके भी हैं. 

भारत में आपने अक्सर देखा होगा कि शराब पीने से पहले लोग दो बूंद शराब नीचे जमीन पर गिराते हैं. क्या आप इसका कारण जानते हैं?

आपने अमूमन ग्रामीण इलाकों में देखा होगा कि शराब पीने से पहले लोग गिलास में से दो बूंद जमीन पर गिरा देते हैं. क्या इसका वैज्ञानिक कारण है?

यदि इस तरह के सवाल आपके दिमाग में भी घूमते हैं और इनका जवाब नहीं मिल रहा है तो चलिए हम आपको इसके पीछे का तर्क बताते हैं.

शराब पीने से पहले दो बूंद जमीन पर टपकाने का वैसे तो कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है, लेकिन भारत में लोग एक खास कारण से ऐसा करते हैं.

दरअसल भारत के ज्यादातर हिस्सों में शराब पीने से पहले दो बूंद टपकाने की परंपरा को पूर्वजों के प्रति सम्मान जताने से जोड़कर देखा जाता है.

भारत के अधिकतर हिस्सों में मान्यता है कि पूर्वज हमें हर समय देखते रहते हैं. इसी कारण दो बूंद शराब टपकाकर पूर्वजों से इजाजत ली जाती है.

हालांकि शराब पीने का इस तर्क से कोई ताल्लुक नहीं है. इसे शराब पीने का शौक पूरा करने के लिए दी गई दलील कहकर भी टाल सकते हैं.

शराब पीना हानिकारक है या नहीं? इसे लेकर भी अलग-अलग तर्क हैं, क्योंकि कई मेडिकल रिसर्च में अलग-अलग थ्योरी सामने आई हैं.

यूनिवर्सिडाड ऑटोनोमा डे मैड्रिड में प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ के रिसर्चर्स को कम शराब पीने वालों की मृत्यु दर कम होने का आंकड़ा कहीं नहीं मिला है.

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016-17 से 2020-21 के बीच यूएस में शराब पीने से 30 फीसदी मौत बढ़ी हैं.