Mar 20, 2024, 11:01 AM IST

नाभि में तेल क्यों लगाना चाहिए?

Ritu Singh

नाभि पर तेल लगाना एक प्राचीन आयुर्वेदिक उपाय है. तेल नाभि चक्र को सक्रिय करता है.

अगर नाभि चक्र गड़बड़ है तो स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. नाभि शरीर की कई नसों से जुड़ी होती है.

बेली बटन यानी नाभि में तेल लगाने से कई फायदे हैं,चलिए इन फायदों को जान लें.

अगर आपके चेहरे पर कील-मुंहासे हैं तो रात को सोने से पहले नाभि में नीम का तेल लगाएं.

नाभि में नारियल का तेल डाला जाए तो त्वचा में नमी बनी रहती है और होंठ मुलायम रहते हैं.

जैतून या बादाम का तेल नाभी में डालने से  रूखी-सूखी स्किन शाइनी और सॉफ्ट होती है.

शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन हो तो नाभि में दो बूंद तेल डालने से समस्या खत्म हो जाएगी.

अगर नाभि पर सरसों का तेल लगाया जाए तो कमर का दर्द बंद हो जाएगा.

नाभि में तेल लगाने से आंखों की सूजन, खुजली, सूखापन भी कम होता है.

नाभि पर आप नारियल,सरसों, बादाम, जैतून, नीम कोई भी तेल लगा सकते हैं.