Sep 10, 2024, 07:32 PM IST

शराब के हैं शौकीन तो जान लें किस ड्रिंक के लिए कौन सा गिलास बेस्ट

Smita Mugdha

पूरी दुनिया में शराब के शौकीन लोग हैं और भारत में भी इनकी संख्या पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. 

कम ही लोग जानते हैं कि शराब पीने का असली मजा सिर्फ ब्रांड में नहीं बल्कि सही गिलास में ड्रिंक पीने में है. 

आइए जानते हैं कि कौन सी ड्रिंक पीने के लिए किस तरह के गिलास का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. 

दुनिया भर के बार और रेस्टोरेंट में बीयर के लिए पॉइंट गिलास का ही इस्तेमाल किया जाता है. 

जिन और टॉनिक जैसे कॉकटेल लंबे गिलास में सर्व किए जाते हैं जिनमें इस ड्रिंक की प्रस्तुति निखरकर आती है.

इसी तरह से व्हिस्की, ऑन द रॉक्स और नीट स्प्रिट के लिए लो बॉल गिलास का इस्तेमाल किया जाता है. 

ऑइकॉनिक मार्टिनी गिलास में मार्टिनी आफिसिनीडोस जैसी ड्रिंक्स सर्व करने की परंपरा है.

व्हिस्की के शौकीन लोग टूलिप शेप गिलास में व्हिस्की पीना पसंद करते हैं और इसमें फ्लेवर काफी अच्छा लगता है.

ब्रांडी पीने के लिए स्निफटर गिलास को सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसका निचला हिस्सा ऊपर की तुलना में चौड़ा होता है.