Nov 22, 2024, 09:25 AM IST

क्या रम पीने से सच में नहीं लगती है ठंड?

Aman Maheshwari

सर्दी में लोग रम और ब्रैंडी खूब पीते हैं. खासकर अधिक ठंडे क्षेत्रों में रहने वाले लोग इसका सेवन अधिक करते हैं.

अब नवंबर का महीना चल रहा है. इन दिनों लोग शराब की जगह रम और ब्रैंडी पीना ही पसंद करते हैं.

लोगों का मानना है कि, रम पीने से शरीर को गर्माहट मिलती है. लेकिन, क्या सच में रम पीने से ठंड नहीं लगती हैं.

आज आपको इसके बारे में बताएंगे कि, आखिर सच में रम पीने से ठंड नहीं लगती हैं. इस बारे में वाशिंगटन पोस्ट के एक आर्टिकल में जिक्र है.

वाशिंगटन पोस्ट में छपे आर्टिकल के मुताबिक, प्रोफेसर कीथ हम्फ्रीज कहते हैं कि, रम पीने से रक्त वाहिकाएं फैल जाती हैं. जिससे शरीर गर्म रहता है.

जैसे धूप में निकलने पर शरीर को गर्मी मिलती है. ऐसा ही रम पीने से होता है. रम पीने से शरीर के अंगों को गर्म रखा जा सकता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.