Feb 9, 2024, 02:05 PM IST

मिलिए उन महिलाओं से जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में गाड़े झंडे 

Aman Maheshwari

भारत में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपना योगदान दिया है. विज्ञान के क्षेत्र में भी महिलाओं का अपार योगदान रहा है.

आज हम आपको ऐसी ही महिलाओं के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

कल्पना चावला भारत की चांद पर जाने वाली भारत की प्रथम महिला थी. उन्होंने 19 नवंबर 1997 को अंतरिक्ष का सफर किया था.

सरिता मुरली एबीबी इनोवेशन सेंटर में लीड मैकेनिकल डिजाइन हैं.

नंदिता अरोड़ा बोइंग कंपनी में सीनियर मैनेजर हैं. इन्होंने बी-टेक किया हुआ है.

जयश्री राजन मॉर्गन स्टेनली कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स कंपनी में डायरेक्टर -MSP WW Development के तौर पर जया सिंह काम कर रही हैं.

ऑटोमेशन एनीव्हेयर में नीति मेहता शुक्ला को-फाउंडर एंड चीफ सोशल इम्पैक्ट ऑफिसर हैं. 

देश विदेश की बड़ी कंपनियों में ये महिलाएं बड़े पद पर कार्यरत है. यह दिखाता है कि विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं ने खूब तरक्की करी है.