Jul 26, 2024, 08:19 AM IST

दुनिया की बेस्ट फूड लिस्ट में शामिल हुई ये इंडियन डिश, हैरान कर देगा नाम

Aman Maheshwari

फूड रेटिंग कंपनी टेस्ट एटलस लिस्ट जारी कर बेस्ट डिशेज के बारे में बताती है. इस बार टेस्ट एटलस ने इस लिस्ट में भारतीय फूड को भी शामिल किया है.

टेस्ट एटलस ने टॉप 50 डिशेज की लिस्ट में बटर गार्लिक नान को शामिल किया है. बटर गार्लिक नान को इस लिस्ट में 7वीं रैंक दी गई है.

बटर गार्लिक नान के अलावा इस लिस्ट में तंदूरी और टिक्का का भी नाम शामिल है. यह डिशेज भारतीय लोगों की फेवरेट हैं.

वर्ल्ड के बेस्ट फूड की लिस्ट में शामिल इस बटर गार्लिक नान को आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं. चलिए इसकी रेसिपी के बारे में बताते हैं.

बटर गार्लिक नान बनाने के लिए आपको मैदा, नमक, बैकिंग पाउडर, लहसुन पेस्ट, दही, मक्खन और धनिया पत्ता चाहिए होगा.

नान बनाने के लिए पहले एक बाउल में मैदा, नमक, मक्खन, लहसुन पेस्ट, हर धनिया और पानी डालकर गूंथ लें. इसे तवे पर हल्का भूरा होने तक सेंक लें.

नान के ऊपर मक्खन और हरा धनियां पत्ता डालकर सब्जी या नॉनवेज के साथ आप खा सकते हैं.