Apr 12, 2024, 01:35 AM IST

इन 10 अंगों के बिना भी जिंदा रह सकता है इंसान

Kuldeep Panwar

जिंदा रहने के लिए सांस लेना जरूरी है, जो शरीर फेफड़े के जरिये लेता है. पर क्या आप जानते हैं कि फेफड़ा निकालने पर भी आप जिंदा रहेंगे.

फेफड़ा ही नहीं हमारे शरीर में 10 अंग ऐसे हैं, जो हमें जिंदा रहने के लिए बेहद जरूरी लगते हैं, लेकिन असल में इनके बगैर भी हम जिंदा रहते हैं.

BBC Life के मुताबिक, कोई भी इंसान एक फेफड़े, एक किडनी, एक स्पिलीन (Pleaha), अपेंडिक्स, गॉल ब्लैडर, लिम्फ नोड्स को हटा देने पर भी जिंदा रहता है.

पैर की फाइबुला हड्डियों, छह पसलियों, महिलाओं में गर्भाशय, अंडाशय व स्तन, पुरुषों में अंडकोष व प्रोस्टेट हटाने पर भी मौत नहीं होती.

दरअसल शरीर के हर अंग को प्रकृति ने भूमिका तय करके डिजाइन किया है, पर मानव विकास के चरण में कई अंगों का काम खत्म हो गया है.

हम 10 ऐसे खास अंगों के बारे में बता रहे हैं, जिनके इमरजेंसी सिचुएशन में हटाने से आपकी मौत नहीं होगी, हालांकि लगातार दवा खानी पड़ सकती है. 

पेट यानी आमाशय में अल्सर या कैंसर मिलने पर गैस्ट्रेक्टोमी सर्जरी से उसे हटाकर आहार नली को सीधे आपकी आंत से जोड़ दिया जाता है.

आपके शरीर में दो फेफड़े होते हैं. यदि आपका एक फेफड़ा हटा दिया जाए तो भी आप दूसरे फेफड़े से सांस लेकर जिंदा रह सकते हैं.

गॉल ब्लैडर की पथरी के बारे में तो आपने खूब सुना होगा. यह पित्त जमा करता है, जो भोजन में वसा तोड़ता है. पथरी होने पर इसे हटाया जा सकता है.

किडनी यानी गुर्दा रक्त के खराब तत्वों को यूरिन के जरिये बाहर निकालता है. दो में से एक किडनी यदि खराब होने पर हटाई जाती है तो भी आप स्वस्थ रहेंगे.

दो आंखों में से यदि किसी एक को चोट या अन्य किसी कारण से हटाया जाता है तो भी आप एक आंख से अपनी पूरी जिंदगी जी सकते हैं.

अपेंडिक्स शरीर का निष्क्रिय हिस्सा है, जो मानव विकास के एक दौर में शरीर में काम आता था. इसे हटाने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है.

यदि 7.5 मीटर लंबी पूरी आंत (Intestine) को हटाया जाए तो भी आप जिंदा रहेंगे, लेकिन खाने के पोषक तत्व शरीर को मिलने में मुश्किल होगी. 

अंडकोष शरीर का प्रजनन अंग है, लेकिन कैंसर पाए जाने की स्थिति में इसे हटा दिया जाता है. हालांकि इससे सामान्य जिंदगी प्रभावित नहीं होती. 

स्पिलीन यानी प्लीहा भी खून से संक्रमण हटाने का काम करता है, लेकिन इसे हटा दिए जाने पर इसकी जगह लेने वाले दूसरे अंग भी मौजूद हैं.

अग्न्याशय (Pancreas) को कैंसर होने पर हटाना पड़ता है. इंसान सामान्य जिंदगी ही जीता है, लेकिन उसे लगातार हार्मोन की खुराक खानी पड़ती है.