Jan 12, 2024, 05:09 PM IST

उज्जवल भविष्य के लिए सभी युवा अपनाएं सफलता के ये 10 मूलमंत्र

Aman Maheshwari

आजकल सभी युवा व्यस्त जीवन और तनाव के कारण परेशान रहते हैं. ऐसे में उन्हें जीवन में सफल होने के लिए इन स्वामी विवेकामंद मूलमत्रों को अपनाना चाहिए.

उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए.

'जैसा सोचोगे, वैसा हो जाओगे' हम जैसा सोचते हैं वैसा ही हो जाते हैं अपने विचार अच्छे रखें.

किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आए, तो समझ लें आप गलत मार्ग पर हैं.

सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना. व्यक्ति को स्वयं पर विश्वास करना चाहिए.

एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.

खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है. इंसान को कभी भी खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए.

सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा.

जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है. व्यक्ति को खुद से ही सीखना चाहिए.