Apr 6, 2023, 07:37 PM IST
अंग्रेजी में एक कहावत है 'फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन' मतलब पहला इंप्रेशन तय करता है आगे चीजें कैसी होने वाली हैं.
डेट से पहले यह जानने की कोशिश करें कि आप का पार्टनर इंट्रोवर्ट है या एक्सट्रोवर्ट. इंट्रोवर्ट लोग कम बोलना और मिलना पसंद करते हैं वहीं एक्सट्रोवर्ट इसके opposite होते हैं.
डेट से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपके पार्टनर को कौन सी चीजे ज्यादा पसंद है जैसे रंग, खाना, हॉबी आदि. डेट वाले दिन आप उनके पसंद के रंग के कपड़े पहन कर जाएं.
लड़कियां हाइजीन को लेकर काफी सजग होती हैं इसलिए कोशिश करें कि आपके नाखून कटे हुए हो, बॉडी ओडर या मुंह से बदबू ना आए.
डेट वाली जगह पर आप टाइम से 5-10 मिनट पहले जाएं और वेटर को केक या कोई स्पेशल डिश का पहले से ही बता दें ताकि वो आपके पार्टनर के आने से पहले सब तैयार रखें.
लड़कियों को सरप्राइज काफी पसंद होते हैं. जितना संभव हो सके उनके लिए डेट पर जाते समय एक गिफ्ट जरूर लेकर जाएं.
डेट के दिन नॉर्मल टॉक से बातचीत शुरू करें जैसे आपको आने में कोई दिक्कत तो नहीं हुई.
गर्ल्स की मेमोरी काफी तेज होती है उन सवालों को बिल्कुल मत पूछिए जिनका जवाब वो आप को चैट या कॉल पर पहले ही बता चुकी हो. जैसे आप क्या करते हो?, कहां रहते हो? आदि.
गर्ल्स को बहस करने वाले और ज्यादा बोलने वाले लड़के पसंद नहीं आते इसलिए ध्यान रहे कि आप बहस और बकबक करने से बचें.
अपने पार्टनर को बार-बार नाम या तू, तुम कहकर बात ना करें. 'आप' शब्द यूज करें.
वेटर को खाना सर्व करते और बिल पे करते समय थैंक्यू जरूर कहें. इससे आपके पार्टनर को लगेगा कि आप बिना किसी भेदभाव के सबसे आदर से बात करते हैं.
आपने पहले कभी डेट किया है या कोई पार्टनर रहा है तो पहली डेट पर उनकी बुराई ना करें और ना ही अपनी. इससे बैड इंप्रेशन पड़ता है.