7 महीने की प्रेग्नेंट एथलीट, फिर भी Paris Olympics 2024 में लिया हिस्सा
Mohd Sabir
पेरिस ओलंपिक 2024 से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है.
इस बीच ओलंपिक के तीसरे दिन इजिप्ट और दक्षिण कोरिया के बीच महिलाओं की व्यक्तिगत सेबर की टेबल ऑफ 16 मुकाबला खेला गया था.
इस मुकाबले में इजिप्ट की फेंसर नाडा हाफिज को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने एक हैरान करने वाली खबर दी है.
नाडा हाफिज ने मुकाबला हारने के बाद एक इंस्टग्राम पोस्ट शेयर की है, जिसमें एथलीट ने खुलासा किया है कि वो 7 महीने की प्रेग्नेंट है.
नाडा हाफिज ने इंस्टा पोस्ट पर लिखा, "7 महीने की प्रेग्नेट ओलंपियन, आपको दो एथलीट दिख रहे होंगे, लेकिन वो वास्तव में तीन थे. मैं, मेरी प्रतिस्पर्धी और मेरी आने वाला छोटा बच्चा था."
उन्होंने आगे लिखा, "मेरे बच्चे और मेरे सामने काफी चुनौतियां थीं. वो चाहे शारीरिक और भावनात्मक हों या दोनों हों."
नाडा ने लिखा, "गर्भावस्था का उतार-चढ़ाव अपने आप में ही काफी कठिन होता है. लेकिन इसके लिए आपको संघर्ष करना पड़ता है."
उन्होंने और लिखा, "ये पोस्ट मैंने इसलिए लिखा है कि मैं बता सकूं कि राउंड 16 में जगह पक्की करने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है."