रेलवे में प्यार, एयरपोर्ट पर की सगाई, Vinesh Phogat ने शादी में लिए थे 8 फेरे
Mohd Sabir
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने दमदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में जगह बना ली है.
महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग का फाइनल 7 अगस्त को रात 12.20 पर खेला जाएगा.
लेकिन आज आपको विनेश फोगाट की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी दिलचस्प है.
विनेश फोगाट रेसलिंग के अलावा रेलवे में काम करती थी, जहां उनकी मुलाकात सोमवीर राठी से हुई.
फोगाट और राठी के बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई और फिल जल्द ही दोनों ने शादी भी रचा ली.
दरअशल, फोगाट और राठी की सगाई एयरपोर्ट पर हुई थी. फोगाट ने जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीता था.
एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड जीतकर फोगाट दिल्ली एयरपोरट पर लौटीं और फिर सोमवीर ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रिंग पहना दी और इस तरह उनकी सगाई हो गई.
फोगाट और राठी ने 14 दिसंबर 2028 में एक दूसरे से शादी रचा ली. लेकिन उनकी शादी कुछ दिलचस्प थी. क्योंकि दोनों ने कुल 8 फेरे लिए थे, जो आमतौर पर 7 होते हैं.
दरअसल, फोगाट और राठी ने 8वां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की मुहिम को बढ़ावा दिया था.