Jul 31, 2024, 08:55 PM IST
Paris Olympics 2024 में ये है नीरज चोपड़ा का पूरा शेड्यूल, भारत को गोल्ड की उम्मीद
Mohd Sabir
पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई को हुई थी और इसका समापन 11 अगस्त को होगा.
आज आपको बताएंगे कि जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा के मुकाबले कब से शुरू होंगे.
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा हाल ही में पेरिस पहुंचे हैं और अपनी कमर कस रहे हैं.
नीरज चोपड़ा ओलंपिक में 6 अगस्त को अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. जैवलिन के ग्रुप-ए क्वालीफिकेशन मैच दोपहर 1.50 बजे से शुरू होंगे.
जबकि ग्रुप-बी का क्वालीफिकेशन राउंड दोपहर में 3.20 बजे से शुरू होगा.
वहीं अगर नीरज चोपड़ा क्वालीफिकेशन राउंड पार कर लेते हैं, तो वो 8 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगे.
हालांकि भारत को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद हैं. नीरज पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके हैं.
वहीं आप नीरज चोपड़ा को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 और मोबाइल पर जियो सिनेमा पर खेलते हुए देख सकते हैं.
Next:
एक कैलेंडर ईयर में 1000+ रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज
Click To More..