Jul 29, 2024, 08:18 PM IST
Paris Olympics 2024 में इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से एक कदम दूर हैं मनु भाकर
Mohd Sabir
पेरिस ओलंपिक 2024 में स्टार एथलीट मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को पहला मेडल दिलवा दिया है.
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल में ब्रॉन्ज पर निशाना साधा है.
इसके अलावा मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने ये कारनामा किया है और भारत को दूसरे मेडल की उम्मीद दिलाई है.
वहीं अगर मनु भाकर दूसरा मेडल अपने नाम कर लेती हैं, तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगी.
दरअसल, मनु भाकर भारत के लिए इकतौली महिला निशानेबाज बन जाएंगी, जिसने एक ओलंपिक एडिशन में दो मेडल अपने नाम किए हों.
इससे पहले किसी भी महिला निशानेबाज ने एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीते हैं.
मनु और सरबजोत के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मनु अपना दूसरा मेडल जीत लेंगी.
Next:
Olympics में भारत ने किस साल जीते सबसे ज्यादा मेडल?
Click To More..