लक्ष्य सेन अगले ओलंपिक में गोल्ड... सेमीफाइनल जीतने वाले खिलाड़ी ने जमकर सराहा
Kunal Kishore
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में हार गए हैं.
ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ लक्ष्य को सीधे सेटों (22-20, 21-14) में हार का सामना करना पड़ा.
सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने दोनों गेम में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन विक्टर एक्सेलसेन ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और भारतीय शटलर पर भारी पड़े.
पेरिस ओलंपिक के मेंस सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाने के बाद डेनमार्क के खिलाड़ी ने लक्ष्य की जमकर तारीफ की है. उन्हें अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल का दावेदार बताया है.
सेमीफाइनल जीतने के बाद विक्टर ने कहा, "लक्ष्य एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस ओलंपिक में दिखाया है कि वह बेहद मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं."
डेनमार्क के शटलर ने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि 4 साल बाद अगले ओलंपिक में वह (लक्ष्य) गोल्ड मेडल जीतने वाले दावेदारों में से एक होंगे."
सेमीफाइनल में हार के बाद लक्ष्य के पास ब्रॉन्ज जीतने का मौका है. उनका ब्रॉन्ज मेडल मैच 5 अगस्त को मलेशिया के ली जी जियो से होगा.