Vinesh Phogat ही नहीं ये खिलाड़ी भी हुए हैं ओलंपिक से Disqualify
Mohd Sabir
पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनल से पहले भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट डिस्क्वालीफाई हो गई हैं.
विनेश फोगाट ने राउंड-16, क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल लगातार तीन जीत दर्ज की थी.
हालांकि फाइनल में विनेश गोल्ड जीतने की प्रबल दावेदार थी. लेकिन उससे पहले ही 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण वो डिस्क्वालीफाई हो गईं.
लेकिन आज आपको बताएंगे कि इससे पहले भी कौनसे खिलाड़ी ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई हुए हैं.
क्यूबा के ताइक्वांडो फाइटर एंजेल माटोस पर बीजिंग ओलंपिक 2008 में आजीवन प्रतिबंधित लगा दिया गया था. उन्होंने मैच रेफरी के मुंह पर लात मारी थी.
ईरानी जूडो फाइटर अरश मिरेस्माली 2004 ओलंपिक में दो किलोग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिस्क्वालीफाई किया गया था.
अमेरिकी मुक्केबाज इवेंडर होलीफिल्ड ने मुकाबले के ब्रेक में अपने प्रतिद्वंद्वी के मुक्का जड़ दिया था, जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया.
कनाडा के रॉस रेबाग्लियाती का ओलंपिक 1998 में उनका परीक्षण सकारात्मक पाया गया था, जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था.
कनाडाई स्प्रिंटर बेन जॉनसन ने 100 मीटर स्प्रिंट जीत हासिल की थी और गोल्ड अपने नाम किया था. लेकिनव स्टेरॉयड के लिए टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनसे मेडल छीन लिया गया.