Arshad Nadeem के पास कभी जैवलिन खरीदने के भी नहीं थे पैसे, तब सामने आए थे नीरज चोपड़ा
Mohd Sabir
पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम के थ्रो आगे नीरज चोपड़ा भी कुछ नहीं कर सके.
अरशद ने ओलंपिक 2024 में गोल्ड अपने नाम किया और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. वहीं नीरज को सिल्वर मेडल मिला.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था, जब अरशद नदीम के पास भाला खरीदने के भी पैसे नहीं थे.
हालांकि इस मुश्किल वक्त में भारतीय गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अरशद के लिए सामने आए थे.
दरअसल, जब अरशद नदीम भाला खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तो नीरज ने सामने आकर पाकिस्तान सरकार को लेकर बयान दिया था.
नीरज चोपड़ा ने SAI मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इसपर यकीन करना काफी मु्श्किल है कि वो एक नया भाला नहीं खरीद पा रहे हैं. उनकी काबिलियत को देखते हुए ये कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा था कि ऐसे नहीं है कि उनके पास नया भाला खरीदने के लिए कोई साधन नहीं है. वो एक चैंपियन हैं औप कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट भी कर रहे होंगे और कुछ पैसा भी कमाया होगा.
नीरज ने और आगे कहा था कि नदीम को पाकिस्तान सरकार से पूरा समर्थन मिलना चाहिए. सरकार अरशद की जरूरत को देख सकती है और उनका पूरा सपोर्ट कर सकती है. जैसे हमारी सरकार करती है.