Oct 6, 2024, 12:54 PM IST

बिलकुल पृथ्वी जैसे हैं ये 7 ग्रह, बन सकते हैं हमारा नया 'घर'

Jaya Pandey

आज हम आपको अंतरिक्ष के उन ग्रहों से मिलवाने जा रहे हैं जो आकार और पर्यावरण में बिलकुल पृथ्वी जैसे ही हैं.

केप्लर 452 बी को साल 2015 में खोजा गया था. अपने आकार और तापमान को लेकर वह पृथ्वी से सबसे ज्यादा मिलता जुलता ग्रह है. 

प्रॉक्सिमा बी सूर्य के सबसे नजदीक तारे प्रॉक्सिमा सेंटॉरी की परिक्रमा करता है. इसका द्रव्यमान पृथ्वी के समान है.

ट्रैपिस्ट 1E, ट्रैपिस्ट 1 सिस्टम के 7 पृथ्वी के आकार वाले ग्रहों में से एक है. इनमें से 3 ग्रह संभावित रूप से रहने योग्य हैं.

रॉस 128 बी एक घने वायुमंडल वाला समशीतोष्ण एक्सोप्लेनेट है जो एक शांत लाल बौने तारे की परिक्रमा करता है.

एलएचएस 1140बी एक सुपर अर्थ है जिसका वायुमंडल घना है और यह एक छोटे ठंडे तारे की परिक्रमा कर रहा है.

के2-18बी  एक सुपरअर्थ है जिसके वायुमंडल में जलवाष्प और मीथेन है. यह एक छोटे तारे की परिक्रमा कर रहा है.

TOI 700d संभावित रूप से रहने योग्य एक्सोप्लेनेट है जो TOI 700 सिस्टम के 4 ग्रहों में से एक है.