इस दृश्य को बनाने के लिए पृथ्वी और चंद्रमा की अलग-अलग तस्वीरों को मिलाया गया है.
धरती से उड़ान के 8 दिन बाद गैलीलियो स्पेसक्राफ्ट ने पृथ्वी और चंद्रमा का यह अद्भुत दृश्य कैद किया था.
अपोलो 10 ने 100,000 मील दूर से धरती की यह तस्वीर खींची है.
NOAA's GOES-ईस्ट सैटेलाइट ने 22 अप्रैल 2014 को धरती की यह खूबसूरत तस्वीर खींची थी.
अफ्रीका महाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी भाग में ली गई यह छवि पृथ्वी की वक्रता और इसके वायुमंडल को दर्शाती है.
नासा के लूनर रिकॉनिस्सेंस ऑर्बिटर (एलआरओ) ने हाल ही में चंद्रमा की कक्षा से पृथ्वी के इस अनोखे दृश्य को कैद किया.
नासा के अर्थ पॉलीक्रोमैटिक इमेजिंग कैमरा EPIC ने यह अनूठा दृश्य डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी DSCOVR उपग्रह पर कैद किया था. इस तस्वीर में चंद्रमा धरती के सामने से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है.