Jun 28, 2024, 10:14 PM IST
अंतरिक्ष से Sunita Williams की वापसी हुई मुश्किल
Syed Jafri
बताया जा रहा है कि एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स को स्पेस स्टेशन तक पहुंचाने वाला कैप्सूल अब भी स्पेस स्टेशन से जुड़ा है.
एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स के अब तक वापस न आने का कारण तकनीकी गड़बड़ी है.
माना जा रहा है कि एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स को मिलाकर कुल 9 लोग अंतरिक्ष में फंसे हैं .
तमाम भारतीयों की यही दुआ है कि एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स सकुशल धरती पर लौट आएं.
पहले ये कहा जा रहा था कि सुनीता 26 जून तक वापस धरती पर लौट आएंगी लेकिन अब उनकी वापसी कब होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है .
मामले के मद्देनजर ये बात भी चिंता में डालती है कि अंतरिक्ष यात्रियों के पास केवल 27 दिनों का फ्यूल बचा है .
नासा की कोशिश यही है कि सुनीता समेत अंतरिक्ष में फंसे बाकी लोगों को सकुशल वापस लाया जाए.
NASA ने साफ साफ कहा है कि स्टारलाइनर का प्रोपल्शन सिस्टम खराब होने के बावजूद कैप्सूल अंतरिक्षयात्रियों को धरती पर ला सकता है.
स्टारलाइनर की तमाम चीजों का अवलोकन किया जा रहा है और देखा जा रहा है कि कैसे इसे जल्दी ठीक किया जा सके.
कहा ये भी जा रहा है कि सुनीता को वापस लाने के लिए स्टारलाइनर को एक खास पोजिशन पर लाकर सीधे धरती की ओर भेज दिया जाएगा.
सुनीता के साथ क्या होगा सिर्फ अमेरिका ही नहीं, भारत की निगाहें भी इस पूरे घटनाक्रम पर हैं. तमाम भारतीय चाहते हैं कि सुनीता जल्दी अंतरिक्ष से लौटें.
Next:
टी20 में इंग्लैंड को खूब कूटते हैं ये 4 भारतीय बल्लेबाज
Click To More..