May 13, 2024, 10:58 AM IST

भारत में इस जगह दिखी विदेशों में होने वाली 'आसमानी आतिशबाजी'

Jaya Pandey

शुक्रवार रात 'प्रकृति का लाइट शो' देख दुनिया हैरान रह गई. आसमान देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी ने वहां रंग बिखेर दिए हों.

यह नजारा  लद्दाख के डार्क स्काई रिजर्व में भी दिखाई दिया, जो भारत में बेहद ऊंचाई पर स्थित है.

यह दुर्लभ वायुमंडलीय घटना आकाश में लाल रंग की रोशनी की पट्टी के रूप में दिखाई देती है जो स्थिर रहती है. हालांकि वायुमंडल में मौजूद गैसों की वजह से यह अलग-अलग रंगों की दिखाई देने लगती है.

इस खूबसूरत रोशनी वाली घटना को ऑरोरा का नाम दिया गया है. यह उच्च अक्षांश वाली जगहों जैसे आर्कटिक और अंटार्कटिक में दिखाई देती हैं. 

लद्दाख के अलावा इस घटना को रूस, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में भी देखा गया. सूर्य के चार्ज्ड पार्टिकल्स पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड और वायुमंडल में मौजूद गैसों से क्रिया करके खूबसूरत रोशनी के रूप में नजर आते हैं.

यह घटना अक्सर शक्तिशाली भू-चुंबकीय तूफानों के दौरान देखी जाती है. पृथ्वी पर दो तरह के ऑरोरा देखे जाते हैं- ऑरोरा बोरेलिस(नॉर्दर्न लाइट) और ओरेरा ऑस्ट्रेलिस(साउदर्न लाइट). 

इस खूबसूरत लाइट शो के लिए तीव्र सौर तूफान जिम्मेदार होता है जो कोरोनल मास इजेक्शन के कारण बनता है. यह अंतरिक्ष में काफी ऊर्जा छोड़ देता है.

इसी ऊर्जा के चार्ज्स पार्टिकल्स, पृथ्वी के मैग्नेटिक फील्ड और वायुमंडल से क्रिया करके रंग-बिरंगी रोशनी पैदा करते हैं. 

इन तस्वीरों को लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों ने शेयर किया है. DNA Hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है.