Jun 23, 2024, 02:22 PM IST

सर्दियों में अपना रंग बदल लेते हैं ये जानवर

Puneet Jain

दुनिया में आपने कई तरह के जानवर देखें होंगे. 

जहां कोई अपना रंग बदलने में एक्सपर्ट होता है, तो कोई बदलते मौसम के मुताबिक अपने आप को बदल लेता है. 

पर दुनिया में ऐसे भी जानवर मौजूद हैं, जो सर्दी के समय अपना रंग बदलकर सफेद कर लेते हैं. 

आर्कटिक लोमड़ीः ठंडे इलाके में रहने वाली इस लोमड़ी का हल्का भूरा फर मोटे सफेद रंग में बदल जाता है. 

बर्फिला नेवलाः सर्दियों में इनका रंग कत्थई से बदलकर सफेद होने लगता है. 

टार्मगनः आर्कटिक और नॉर्थ अमेरिका समेत यूरेशिया के जंगलों में पाए जाने वाला ये पक्षी अपना रंग बदलकर सफेद कर लेता है.

साइबेरियन हम्सटरः सर्दी के मौसम में ये जानवर भूरे रंग से सफेद रंग का हो जाता है. 

आर्कटिक खरगोशः सर्दी के मौसम में कम रोशनी होने के कारण इसका रंग भूरे से सफेद हो जाता है.

पियरि कारिबूः सर्दियों में इनके फर कत्थई रंग से बदलकर सफेद रंग के हो जाते हैं.