May 26, 2024, 11:30 AM IST

अपने ही बच्चों को मारकर खा जाते हैं ये 6 Animals

Jaya Pandey

दुनिया में कुछ जानवर ऐसे भी हैं जो अपनी ही प्रजातियों को मारकर खा जाते हैं और कई बार तो ये अपने बच्चों को भी नहीं छोड़ते.

अपनी ही प्रजाति के जानवरों को खाने के इस व्यवहार को Cannibalism कहा जाता है.

जानवरों में Cannibalism का नेचर स्ट्रेस, भोजन की कमी या खुद को जिंदा रखने की रणनीति के तौर पर देखा जाता है.

विटामिन और मिनरल की कमी होने पर हैमस्टर खुद अपने नवजात बच्चे को खा जाती है.

चिंपैंजी तो वैसे शाकाहारी होते हैं लेकिन कई बार नर चिंपैंजी खुद अपने बच्चों को खा जाता है, जब  उसे लगता है कि वह उनका पिता नहीं है.

शेर भी अपनी ही प्रजाति के शावकों को मारकर खा जाता है. जब कोई नर शेर नई जगह पर कब्जा करना चाहता है तो वहां मौजूद शावकों को मारकर खा जाता है.

ब्लैक विडो स्पाइडर अपने पार्टनर को खा जाती है और कई बार यह अपने बच्चों तक को शिकार बना लेती है.

प्रेइंग मेंटिस भी मेटिंग के बाद अपने पार्टनर को खा जाती है और इसकी कुछ प्रजातियां अपने बच्चों को भी आहार बना लेती हैं.

ग्रीन एनाकोंडा के भी अपने बच्चों को अपना भोजन बना लेने के मामले सामने आए हैं. हालांकि यह काफी दुर्लभ होता है.