नासा के 7 आविष्कार जिन्होंने पूरी दुनिया ही बदल डाली
Jaya Pandey
आज हम आपको नासा के उन 7 आविष्कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे डिजाइन तो अंतरिक्ष यात्रों के लिए किया गया था लेकिन वह दुनिया के लिए भी काफी बेहतरीन साबित हुईं.
कृत्रिम अंग बनाने के लिए पहले इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्रियों में लचीलेपन की कोई गुंजाइश नहीं होती थी लेकिन अंतरिक्ष प्रयासों के लिए डिजाइन की गई कृत्रिम मांसपेशियों ने बेहतर कृत्रिम मानव अंगों को प्रेरित किया जिससे विकलांगो का जीवन आसान हो गया.
साल 1966 में नासा ने रबर मेमोरी फोम का आविष्कार किया जिससे रॉकेट सीट के मैट्रेस नरम और मुलायम बन पाए. आज हमारे सोने के गद्दों में भी इसका इस्तेमाल होता है.
फोस्टर ग्रांट अंतरिक्ष यात्रियों के लिए स्क्रेच फ्री हेलमेट बनाने के लिए जिम्मेदार है जिसका आज इस्तेमाल चश्मा और हेलमेट बनाने में किया जा रहा है.
अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स को अधिक तापमान से बचाने के लिए जिस पॉलीमर कपड़ों को बनाया गया था आज आग बुझाने वाले कर्मी उसका इस्तेमाल करते हैं.
ईयर थर्मामीटर का इस्तेमाल एस्ट्रोनॉट्स तारों के तापमान को मापने में करते हैं. इसे शरीर का तापमान मापने के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा और अब यह ईयरड्रम से निकलने वाली ऊर्जा का पता लगाने में भी मदद करता है.
अपोलो लूनर लैंडिंग प्रोग्राम के बाद नासा ने सीटी स्कैन टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया जिसने कंप्यूटर को चांद की तस्वीरों को प्रोसेस करने में मददगार बनाय़ा.अब इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मेडिकल प्रोफेशनल एमआईआर और टोमोग्राफ में इंसानी शरीर की अंदरूनी दिक्कतों का पता लगाने के लिए करते हैं.
मोबाइल और डीएसआर कैमरे एक इमेजिंग सिस्टम से प्रेरित हैं जिसे नासा ने 1990 के दशक में अंतरिक्ष की उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें लेने के लिए विकसित किया था.