Jul 20, 2024, 11:02 AM IST

खूबसूरती में शनि के चांद Titan का नहीं कोई मुकाबला, देखिए NASA की 9 तस्वीरें

Jaya Pandey

शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद का नाम टाइटन है. यह इकलौता चांद है जिसका वायुमंडल घना है.

धरती के अलावा टाइटन ही एकमात्र ऐसी ज्ञात जगह है  जिसकी सतह पर नदियों, झीलों और समुद्रों के रूप में तरल पदार्थ मौजूद हैं.

टाइटन बुध ग्रह से बड़ा है और हमारे सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा चंद्रमा है. 

टाइटन का वायुमंडल पृथ्वी की तरह ही ज़्यादातर नाइट्रोजन से बना है लेकिन इसकी सतह का दबाव पृथ्वी से 50 प्रतिशत ज़्यादा है

टाइटन के वायुमंडल में नाइट्रोजन इतना घना है कि किसी इंसान को इसकी सतह पर घूमने के लिए प्रेशर सूट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

टाइटन की सतह पर तापमान माइनस 290 डिग्री फ़ारेनहाइट (माइनस 179 सेल्सियस) के आसपास है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक टाइटन पर बारिश लगभग 3.5 मील प्रति घंटे (1.6 मीटर प्रति सेकंड) की गति से होती है.

टाइटन का गुरुत्वाकर्षण लगभग पृथ्वी के चंद्रमा के बराबर है.