Jul 29, 2024, 11:02 AM IST

बिना फेफड़ों के सांस लेते हैं ये जानवर 

Anamika Mishra

दुनिया में ऐसे कई जानवर है जिनके फेफड़े नहीं होते हैं.  कीड़ों के फेफड़े नहीं होते हैं. 

कीड़े सांस लेने के लिए एक अलग तंत्र का इस्तेमाल करते हैं जिसे ट्रेकिअल सिस्टम कहते हैं. 

केंचुए जैसे कीड़ों में भी फेफड़े नहीं होते हैं.  

ये अपनी त्वचा के माध्यम से ऑक्सीजन लेते हैं. 

जेलीफिश और हाइड्रा में भी फेफड़े नहीं होते हैं.

ये जीव अपने शरीर की दीवारों के माध्यम से गैसों को लेते और छोड़ते हैं. 

कई मछलियां भी ऐसी होती हैं जिनके फेफड़े नहीं होते हैं. 

ऐसी मछलियां गलफड़े का इस्तेमाल करके पानी में ऑक्सीजन लेती हैं. 

ये सभी जीव अपने अलग और विशेष अंगों के माध्यम से फेफड़ों के बिना ही ऑक्सीजन लेते हैं.