Oct 11, 2024, 04:14 PM IST

अब अतरिक्ष में ही मिलेगा खाना, ये एस्ट्रेरॉयड्स पैदा करेंगे भोजन

Aditya Prakash

अतरिक्ष को लेकर एस्टेरॉयड या क्षुद्रग्रहों को लेकर लोगों के मन में एक डर हमेशा मन में रहता है कि कहीं ये बड़ा सा चट्टान धरती से न टकरा जाए.

वहीं शोधकर्ताओं के मुताबिक ये क्षुद्रग्रहों अंतरिक्ष यात्रियों के बेहद काम भी आ सकता है. इसकी वजह से अंतरिक्ष यात्री लंबे समय तक स्पेस में जिंदा रह सकते हैं.

स्पेस में अंतरिक्ष यात्रियों को धरती से खाना लेकर जाना पड़ता है.

हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भोजन अब एस्ट्रेरॉयड्स पैदा करेंगे.

दरअसल कनाडा में मौजूद वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ अर्थ एंड स्पेस एक्सप्लोरेशन को रिसर्चर्स की ओर से एस्टेरॉयड्स के भीतर से भोजन का उत्पादन करने वाला बायोमास ढूंढा है.

भोजन के निर्माण के लिए उसमें पाए जाने वाले सूक्ष्मजीवों और कार्बनिक यौगिकों का इस्तेमाल किया जाएगा. 

इस प्रक्रिया के तहत अंतरिक्ष यात्रियों के लिए स्पेस में ही भोजन का बनाया जाएगा.