Jul 31, 2024, 12:09 PM IST

क्या स्पेस में जवान बने रहते हैं Astronauts?

Jaya Pandey

दुनिया का लगभग हर देश अंतरिक्ष में अपनी पहुंच बनाना चाहता है. ऐसे में कुछ एस्ट्रोनॉट्स को तो कई दिनों तक स्पेस में रहना पड़ता है.

ऐसी धारणा है कि अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स की उम्र नहीं बढ़ती है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है?

यूरोपियन स्पेस एजेंसी के मुताबिक ISS में मौजूद अंतरिक्ष यात्री धरती की तुलना में 0.005 सेकंड कम उम्र के होते हैं.

यह अंतर भले ही कम है लेकिन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आइंस्टीन के रिलेविस्टिक इफेक्ट से जुड़े इक्वेशन को लेकर वास्तविक दुनिया के सबूत देता है.

अंतरिक्ष में उम्र कम होने का पता लगाने के लिए नासा ने भी एक टेस्ट किया, जिसमें उन्होंने जुड़वां भाइयों में से एक को धरती और दूसरे को अंतरिक्ष में रखा.

जुड़वां भाइयों में से एक स्कॉट केली ने 340 दिन स्पेस में बिताए जबकि दूसरे भाई मार्क केली धरती पर रहे.

स्पेस से जब स्कॉट केली धरती पर लौटकर आए और उसका परीक्षण किया गया तो उसके डीएनए में कई बदलाव देखने को मिले.

इन बदलावों की वजह से स्कॉट अपने भाई मार्क से थोड़ा ज्यादा जवान नजर आए. हालांकि 6 महीने बाद उनके जीन्स में हुए बदलाव सामान्य हो गए थे.