क्या है प्रोबा 3, ये यूरोप की जगह भारत में क्यों हो रहा लॉन्च?
Aditya Prakash
प्रोबा 3 यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) द्वारा संचालित एक अंतरिक्ष मिशन है.
इस मिशन में दुनिया के 13 देशों की भागीदारी है.
इस मिशन का संचालन यूरोपीय स्पेस एजेंसी ESA कर रही है.
यह मिशन अगले महीने भारत के श्रीहरिकोटा से इसरो द्वारा लॉन्च किया जाएगा.
यह एक बड़े अश्चर्य की बात है कि यह यान यूरोप से नहीं बल्कि भारत की धरती से लॉन्च किया जा रहा है.
इसका कारण यह है कि जब भी किसी सैटेलाइट को स्पेस में लॉन्च किया जाता है, तो उसे पृथ्वी की कक्षा में पहुंचाने के लिए भूमध्य रेखा के पास से लॉन्च किया जाता है.
यही वजह है कि यूरोपीय स्पेस एजेंसी अपने अभियानों को अमेरिकी महाद्वीप के पास फ्रेंच गुआना से लॉन्च करती है.
इसी नियम के तहत प्रोबा 3 को श्रीहरिकोटा से इसरो की मदद से लॉन्च किया जा रहा है.
भारत लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है कि दुनिया भर की स्पेस एजेंसियां इसरो से मदद ले रही हैं.