Oct 7, 2024, 12:25 PM IST

'एलियन का यान' है रहस्यमयी Oumuamua? वैज्ञानिक भी हैरान

Jaya Pandey

ओउमुआमुआ हमारे सौरमंडल से गुजरने वाली पहली अंतरतारकीय वस्तु है जिसने नासा के वैज्ञानिकों तक को हैरत में डाल दिया है. इसे 1I/2017 U1 के नाम से भी जाना जाता है. 

ओउमुआमुआ हमारे सौरमंडल में प्रवेश करने के लिए 1,96,000 मीट प्रति घंटे यानी 54 मील प्रति सेकेंड की गति से यात्रा कर रहा था. 

यह लाइरा तारामंडल की दिशा से हमारे सौरमंडल में आया है लेकिन इसके आने की असल जगह कहां है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ओउमुआमुआ हमारे सौरमंडल से भी बाहर निकलने वाला है और यह तेजी से पेगासस तारामंडल की ओर बढ़ रहा है. लगभग 4 साल में यह नेपच्यून की कक्षा को पार कर जाएगा.

इसकी गति सामान्य सौरमंडलीय पिंडों की तुलना में अधिक थी जिससे पता चलता है कि यह सूर्य गुरुत्वाकर्षण बल से बंधा नहीं था.  सूर्य के पास पहुंचकर इसने धूल और गैस नहीं छोड़ी, इसलिए वैज्ञानिक इसे धूमकेतु मानने के लिए भी तैयार नहीं हैं.

कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ओउमुआमुआ एक क्षुद्रग्रह हो सकता है. वहीं कुछ लोग इसे एलियन का स्पेसक्राफ्ट भी कह रहे हैं लेकिन इससे जुड़ा कोई सबूत अबतक नहीं मिला है.

अधिकतर वैज्ञानिकों का मानना है कि ओउमुआमुआ एक प्राकृतिक टुकड़ा है जो किसी ताराप्रणाली से निकला है. अंतरतारकीय चीजों की खोज दशकों से वैज्ञानिक कर रहे हैं.

अगर ओउमुआमुआ के आकार के बारे में बात करें तो यह सिगार जैसा लंबा प्रतीत होता है लेकिन हमने इसे टेलीस्कोप से केवल प्रकाश के एक कण के रूप में देखा है.