Jun 24, 2024, 07:33 PM IST

एक दो हजार मीटर नहीं, बल्कि इतना गहरा होता है समुद्र

Puneet Jain

कभी इसकी गहराई तो कभी इसके अंदर छुपे रहस्य, समुद्र को लेकर कई तरह की बातें  कही जाती हैं.  

लेकिन आज हम आपको बताएंगे की समुद्र कितना गहरा हो सकता है.

समुद्र की गहराई बेहद ठंडी और अंधेरे से भरी होती है. इसकी गहराई में ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो जाता है.  

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स कैमरन (हॉलीवुड निर्देशक) साल 2012 में समुद्र के उस हिस्से तक जाकर आए थे जहां आज तक कोई नहीं गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स पश्चीमी पेस्फिक में मरियाना ट्रेंच में 11 किलोमीटर नीचे गए थे, जिसमें उन्हें डीप सी चैलेंजर नाम की एक पनडुब्बी मे 2 घंटे से ज्यादा समय लगा था.

वहीं डायचे वेले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2011 में चीन में जिआओलोंग नाम की एक पंडुब्बी समुद्र में 13,211 फुट की गहराई तक नीचे उतरी थी.

बता दें कि समुद्र में सबसे गहराई में जाने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास है. 

साल 1960 में अमेरिका की नौसेना पनडुब्बी से मरियाना ट्रेंच में करीब 11,034 मीटर नीचे गहराई में गई थी, जो कि दुनिया की सबसे गहरी जगह के नाम से जानी जाती है. 

इसके मुताबिक, समुद्र की सबसे गहरी जगह अभी तक 11,034 मीटर मापी गई है और उसके आगे भी वो कितना गहरा हो उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. 

इसका मतलब समुद्र कितना गहरा हो सकता है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.