Aug 10, 2024, 02:43 PM IST

धरती का वो कोना जहां से 6 घंटे दूर रह जाता है स्पेस स्टेशन

Anuj Singh

धरती पर कई तरह के अजूबे पाए जाते हैं, जहां न तो कई इंसान और न ही कोई अन्य जीव पाया जाता है. 

वहीं धरती पर एक अजीब जगह पाया जाता है, जिसका नाम पॉइंट निमो है.

इंट निमो धरती की सबसे सुदूर और सुनसान जगहों में से एक है.ये प्रशांत महासागर के बीचों-बीच बसा है.

निमो पॉइंट सैंकड़ों किलोमीटप में बसा हुआ है, जो बिल्कुल ही सुन-सान जगह है. 

बाते दें इससे इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन मात्र 400 किलोमीटर की दूरी पर है,वहीं मनुष्य यहां से  2,700 किलोमीटर दूर हैं.

निमो पॉइंट से  इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन इतना नजदीक है कि आप ट्रेन से भी यात्रा कर सकते हैं. 

निमो पॉइंट पर अंतरीक्ष में खराब हुई सैटेलाइट्स को गिराया जाता है और लगभग 200 अभी तक गिराया जा चुका है.

पॉइंट निमो का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. इस पर किसी एक देश का अधिकार नहीं है.

पॉइंट निमो दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच स्थित है.