Jul 22, 2024, 02:39 PM IST

King Cobra के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप!

Jaya Pandey

किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. आज हम इससे जुड़े 8 अनसुने फैक्ट्स आपको बताने जा रहे हैं.

किंग कोबरा की लंबाई 6 से 19 फीट तक हो सकती है. इसे दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप भी कहा जाता है. 

किंग कोबरा सिर्फ कीड़े-मकौड़ों को ही नहीं खाता. यह दूसरे जहरीले सांपों का शिकार भी कर सकता है.

किंग कोबरा इतना जहरीला होता है कि इसके डंसने से एक हाथी की भी जान जा सकती है. बड़े-बड़े जानवर इसके जहर से थोड़ी ही देर में मर सकते हैं. 

कभी-कभी किंग कोबरा बिना जहर निकाले भी डंस लेते हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि यह अपने जहर का निर्धारण खुद करते हैं.

सांपों की औसत आयु 13 से 15 साल होती है जबकि किंग कोबरा 25 से 30 साल तक जिंदा रह सकते हैं. 

किंग कोबरा का जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है जो शरीर के नर्वस सिस्टम और दिमाग को नुकसान पहुंचाता है.