Sep 17, 2024, 02:52 PM IST

King Cobra से बेहद अलग है ये चार पैरों वाला सांप 

Anamika Mishra

सांप को आपने अक्सर रेंगते हुए हुए देखा होगा.

लेकिन क्या आपने कभी चार पैर वाले सांप के बारे में सुना है. 

आज हम आपको चार पैर वाले सांप के बारे में बताएंगे. 

इस प्रजाति के सांपों का सामने का हिस्सा छिपकली जैसा और पीछे का हिस्सा सांप की तरह होता है. 

इस सांप का वैज्ञानिक नाम टेट्रोपोडोफिस एंप्लेक्टस (Tetrapodophis amplectus) है.

रिपोर्ट्स की मानें तो ये जीव कीड़े-मकोड़े खाकर जिंदा रहते हैं. 

लेकिन इसके शिकार करने का तरीका किंग कोबरा से काफी अलग होता है.

कई सालों पहले एक स्टडी में इस जीव को सांपों की श्रेणी में रखा गया था. 

लेकिन बाद में पता चला कि ये एक छिपकली की प्रजाति है.