Jan 30, 2024, 01:25 PM IST

गिरगिट कैसे और क्यों बदलता है रंग?

Anamika Mishra

यदि कोई व्यक्ति अपने तेवर बार-बार बदलता है तो लोग अक्सर कहते हैं कि वह व्यक्ति गिरगिट की तरह रंग बदलता है.

गिरगिट अपने रंग बदलने की खूबी के लिए जाना जाता है, लेकिन गिरगिट रंग कैसे बदलता है आइए जानते हैं.

गिरगिट की स्किन में खास तरह के सेल्फ की परत होती है जिनमें पिगमेंट भरा हुआ होता है.

वैज्ञानिकों के अनुसार जैसे-जैसे गिरगिट के शरीर का तापमान बदलता है वैसे-वैसे यह सेल्स फैलते या सिकुड़ते हैं.

पिगमेंट के फैलने या सिकुड़ने की वजह से गिरगिट अपना रंग बदल सकता है. 

गिरगिट अपने मूड के हिसाब से भी रंग बदल सकता है.

कुछ गिरगिट अपने आप को लाल, नीले, हरे, पीले जैसे कई रंगों में बदलने की क्षमता रखते हैं.

रंग बदलकर गिरगिट अपने आस-पास के वातावरण में आसानी से छुप सकता है, साथ ही गिरगिट रंग बदलकर अपने गिरगिट साथियों को संदेश भी देते हैं.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.