Jun 15, 2024, 04:23 PM IST

सिर्फ King Cobra नहीं ये 8 भी हैं देश के सबसे जहरीले सांप

Jaya Pandey

भारत में सांपों की 300 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें से 60 से ज्यादा जहरीली होती हैं. आज हम आपको देश के टॉप 8 जहरीले सांपों के बारे में बताएंगे.

किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है. इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है. इसके काटने से लकवा, सांस लेने में दिक्कत और मौत हो सकती है.

इंडियन क्रेट भी काफी विषैला सांप होता है. इसका जहर 45 मिनट के अंदर किसी इंसान को मार सकता है. इसका जहर भी न्यूरोटॉक्सिक होता है.

रसेल वाइपर भी बेहद जहरीला सांप होता है. इसका जहर हेमोटॉक्सिन होता है जो ब्लड सेल्स और टिशूज़ को नष्ट कर देता है.

सॉ-स्केल्ड वाइपर दुनिया के सबसे विषैले सांपों में से एक है. यह सांप 2 फीट लंबे हो सकते हैं. इस सांप का जहर भी हेमोटॉक्सिक होता है.

इंडियन कोबरा को उनके विशिष्ट फन की वजह से आसानी से पहचाना जा सकता है. इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है जो तंत्रिका तंत्र पर असर डालता है.

मालाबार पिट वाइपर भारत के पश्चिमी घाट में पाया जाने वाला विषैला सांप है. यह सांप रंग बदलने में माहिर होता है और आसानी से वातावरण में छिप जाता है. इसका जहर हेमोटॉक्सिक होता है.

बैंडेड क्रेट भारत के तटीय क्षेत्रों में पाया जाने वाला एक विषैला सांप है. यह अधिकतर पानी के अंदर पाया जाता है. इस सांप का जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है.

बंबू पिट वाइपर ज़्यादातर दक्षिणी भारत के पश्चिमी घाट के पहाड़ी इलाकों में पाया जाने वाला जहरीला सांप है. इस सांप का जहर हेमोटॉक्सिक होता है.