Sep 2, 2024, 11:28 AM IST

NASA ने दिखाया अंतरिक्ष के 8 सबसे चमकीले तारे

Jaya Pandey

आज हम आपको उन तारों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप धरती से आसानी से देख सकते हैं. ये तारे सूर्य से कई गुना ज्यादा बड़े और चमकीले हैं.

सिरियस (कैनिस मेजर) रात में दिखाई पड़ने वाला सबसे चमकीला तारा है जो लगभग 8.6 प्रकाश वर्ष दूर है. यह बहुत ही गर्म नीला तारा है जो सूर्य से 25 गुना ज्यादा चमकीला है.

कैनोपस (कैरिना) धरती से दिखाई देने वाला दूसरा सबसे चमकीला तारा है. यह लगभग 310 प्रकाश वर्ष दूर है. यह सूर्य से सैकड़ों गुना ज्यादा बड़ा है.

अल्फा सेंटॉरी (सेंटॉरस) हमारे सौर मंडल के सबसे नजदीक का तारा है. यह 4.3 प्रकाश वर्ष दूर है. यह ट्रिपल स्टार सिस्टम का हिस्सा है. 

आर्कटुरस(बूटेस) नारंगी रंग का विशालकाय तारा है जो धरती है लगभग 37 प्रकाश वर्ष दूर है. इसे गार्डियन ऑफ द बीयर नाम दिया गया है क्योंकि यह उरसा मेजर नक्षत्र(ग्रेट बीयर) के पास स्थित है.

वेगा (लाइरा) सफेद तारा है जो सूर्य से लगभग 25 प्रकाश वर्ष दूर है और सूर्य से थोड़ा ज्यादा गर्म और अधिक विशाल है.

कैपेला (ऑरिगा) गोट स्टार के नाम से भी जाना जात है जिसमें चार तारें हैं. दो बाइनरी जोड़े एक दूसरे की परिक्रमा करते हैं. यह धरती से 42 प्रकाश वर्ष दूर है.

रिगेल (ओरियन) ओरियन तारामंडल का सबसे चमकीला तारा है जो लगभग 773 प्रकाश वर्ष दूर है. यह सूर्य से हजारों गुना ज्यादा चमकीला है.

प्रोसीओन(कैनिस माइनर) को लिटिल डॉग स्टार के नाम से भी जाना जाता है. यह लगभग 11.4 प्रकाश वर्ष दूर है और सूर्य से थोड़ा धुंधला है.