Jun 10, 2024, 08:19 AM IST

दुनिया की 8 सबसे खूबसूरत तितलियां

Jaya Pandey

ब्लू मॉर्फो तितली अपने आसमानी और काले रंगों की वजह से काफी खूबसूरत लगती है.

मोनार्क तितली के पंख नारंगी रंग के काले-सफेद बॉर्डर से घिरे होते हैं.

8 स्पॉट फॉरेस्टर काले रंग की होती है जिसपर सफेद धब्बे होते हैं. यह अपने पंख फैलाकर धूप सेंकती है.

स्वैलोटेल तितली के निचले पूछ थोड़े बढ़े हुए होते हैं, जो इसे और खूबसूरत बनाते हैं.

बर्डविंग तितली दुनिया की सबसे बड़ी तितलियों में से एक है. ये चिड़िया जैसे पंखों के पैटर्न और चटक रंग की वजह से बेहद खूबसूरत लगती हैं.

रेड लेसविंग तितली के पंख लाल होते हैं जिसपर काले फीते जैसे निशान होते हैं. ये काफी धीरे उड़ती हैं.

ग्लासविंग तितली पारदर्शी पंखों वाली होती हैं जिसके बॉर्डर काले होते हैं. इसके पंख सूखे पत्ते जैसे दिखते हैं.