Oct 28, 2024, 08:59 AM IST

NASA के हबल टेलीस्कोप ने खींची अंतरिक्ष की 8 अनोखी तस्वीरें

Jaya Pandey

नासा की हबल टेलीस्कोप द्वारा खींची गई यह तस्वीर सर्पिल आकाशगंगा IC 3225 की है.

18 अगस्त 2024 को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के ऊपर एक सुपर ब्लू मून दिखाई दिया था.

लगभग 4 दशक पहले एस्ट्रोनॉट्स ने 400 से अधिक वर्षों में सबसे चमकीले विस्फोटित तारों में से एक को देखा था.

नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने सर्पिल आकाशगंगा IC 4709 को दिखाया है जो दक्षिणी तारामंडल टेलिस्कोपियम में लगभग 240 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है.

NGC 1333 पर्सियस तारामंडल में एक निकटवर्ती तारा-निर्माण क्षेत्र है.

पेगासस ड्वार्फ गोलाकार आकाशगंगा जिसे एंड्रोमेडा VI के नाम से भी जाना जाता है. यह 13 ड्वॉर्फ गैलेक्सी में से एक है जो एंड्रोमेडा गैलेक्सी का चक्कर लगाता है.

यह तस्वीर पर्सियस क्लस्टर की है जिसे एबेल 426 के नाम से भी जाना जाता है, जो धरती से 320 मिलियन प्रकाशवर्ष दूर है.