Nov 5, 2024, 10:43 AM IST

NASA के हबल टेलीस्कोप ने दिखाई अंतरिक्ष की 8 मनमोहक तस्वीरें

Jaya Pandey

हबल टेलीस्कोप ने 'सृष्टि के स्तंभ' ईगल नेबुला में विशाल गैस और धूल को कैद किया है. यहां नए तारों का जन्म होता है.

हेलिक्स नेबुला जिसे ईश्वर की आंख के नाम से जाना जाता है. इसकी तस्वीर हबल टेलीस्कोप की सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में से एक है, जिसे 2003 में खींचा गया था.

साल 2009 में हबल टेलीस्कोप ने बटरफ्लाई नेबुला NGC 6302 की तस्वीर ली थी. यह किसी तितली के फैले हुए पंखों जैसा दिखता है और हमसे 4000 प्रकाश वर्ष दूर स्कॉर्पियस में स्थित है.

साल 1995 में हबल टेलीस्कोप ने हबल डीप फील्ड की तस्वीर ली जिससे ब्रह्मांड की गहराई का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य देखने को मिला.

साल 2009 में हबल टेलीस्कोप ने कैट्स आई नेबुला की यह तस्वीर कैद की थी जिसमें एक मरते हुए तारे की बाहरी परतों की जटिल संरचना का खुलासा हुआ और तारकीय विकास के बारे में अहम जानकारी मिली.

सोम्ब्रेरो गैलेक्सी की यह तस्वीर साल 2003 में हबल टेलीस्कोप ने खींची थी. इस आकाशगंगा के अनोखे स्वरूप ने एस्ट्रोनॉमर्स को मोहित कर लिया.

साल 2005 में हबल टेलीस्कोप ने क्रैब नेबुला की आश्चर्यजनक तस्वीर कैट की थी जिसमें 1054 ई में खगोलविदों द्वारा देखे गए सुपरनोवा विस्फोट के बाद की स्थिति का खुलासा हुआ.