Aug 10, 2024, 01:56 PM IST

चांद पर चलेगी NASA की ट्रेन तो क्या होगा, ये AI ने दिखाया

Kuldeep Panwar

बचपन के चंदा मामा अब दूर के नहीं रहे हैं. चांद पर इंसानी बस्ती बसाने की योजनाएं बन रही हैं. चांद पर प्लॉट तक बेचे जाने लगे हैं.

चांद पर जब ट्रेन चलेगी तो कैसा नजारा होगा, ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से पूछा गया तो उसने शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.

अब अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी NASA के सामने एक ऐसा व्यवहारिक प्रोजेक्ट पेश किया गया है, जिसे नासा ने सहमति भी दे दी है.

चांद पर ट्रेन चलाने की योजना को नासा ने अपने छह इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स में शामिल किया है. इसके डिजाइन तैयार करना शुरू हो गया है.

चांद पर चलने वाली मून ट्रेन की पूरी फंडिंग नासा ने अपने इनोवेटिव एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स प्रोग्राम (NIAC) से करने की तैयारी की है.

नासा चांद पर ग्रेविटी नहीं होने से खास तरह की ट्रेन चलाएगा, जिसके प्रोजेक्ट को FLOAT नाम दिया है. ये ट्रेन ट्रैक के बजाय हवा में तैरेगी.

नासा की जेट प्रोपल्शन लैब में रोबोटिक्स इंजीनियर और प्रोजेक्ट लीडर एथन शेरिल ने चंद्रमा पर भविष्य में चलने वाली ट्रेन के बारे में बताया है.

चांद पर चलने वाली ट्रेन एक रोबोटिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से प्रेरित होगी, जो पहले ही सालों से धरती पर काम कर रहा है.

नासा का मानना है कि 2030 के दशक में अंतरिक्ष में डेली कामकाज के लिए चांद पर एक स्थायी बेस बनाए जाने की जरूरत पड़ेगी.

शेरिल के मुताबिक, चांद पर चलने वाला पहला ट्रेन सिस्टम बेहद किफायती ट्रांसपोर्ट सर्विस के तौर पर डवलप किया जाएगा.

चांद पर चलने वाली ट्रेन मौजूदा ट्रेन जैसी नहीं होगी, बल्कि यह चांद की सतह के उतार-चढ़ाव के हिसाब से शेप बदलने वाली होगी.

चांद पर बिजली की मौजूदगी नहीं होने के कारण इस ट्रेन को वहां की सतह पर चलाने के लिए चुंबकीय सिस्टम का उपयोग किया जाएगा.