Aug 16, 2024, 08:40 PM IST

नासा ने दिखाईं Artistic Space की 8 बेहद खूबसूरत तस्वीरें

Jaya Pandey

ब्रह्मांड किसी कैनवास से कम नहीं हैं और यहां ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं जो किसी आर्टिस्ट की पेंटिंग से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत होती हैं.

एनजीसी 1275 को पर्सियस ए के नाम से भी जाना जाता है. यह एक आकाशगंगा है जिसके केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल भी है.

यह शनि ग्रह के नॉर्थ पोल पर हेग्जागोनल स्ट्रॉम पैटर्न है जिसे कैसिनी स्पेसक्राफ्ट ने कैप्चर किया है. इसकी हेग्जागॉन की सीधी भुजाएं लगभग 13800 किमी लंबी हैं.

यह बृहस्पति के वायुमंडल की रंगीन पट्टियों और बड़े लाल धब्बों का एक बवंडर है जो किसी संगमरमर के पैटर्न जैसा लग रहा है. नासा के जूनो स्पेसक्राफ्ट ने यह तस्वीर खींची है.

यह प्लूटो का स्पुतनिक प्लैनिटिया है जो एक विशाल, चिकना और बर्फीला मैदान है. यह टॉमबॉग रेजियो का हिस्सा है जो किसी आर्टिस्टिक कैनवास जैसा लग रहा है.

यह हमारे सौरमंडल का सबसे ऊंचा ज्लावामुखी ओलंपस मोन्स है जो मंगल ग्रह में स्थित है. ज्वालामुखी के विशाल पर्वत के चारों ओर का मंगल ग्रह किसी पेंटिंग जैसा दिख रहा है.

बुध ग्रह पर कैलोरिस बेसिन सौरमंडल के सबसे बड़े प्रभाव वाले क्रेटरों में से एक है. यह किसी धातु की मूर्ति जैसा खूबसूरत लग रहा है.