Oct 14, 2024, 10:50 AM IST

NASA ने दिखाई आकाशगंगा की 7 अनोखी तस्वीरें

Jaya Pandey

ब्लैक होल में हजारों साल पुराना एक छोटा जेट हो सकता है. जेट ब्लैक होल के मैग्नेटिक फील्ड से टकराता है और आयनकारी रेडिएशन की पतली किरणें बनाता है.

यह आकाशगंगा का वह क्षेत्र है जहां युवा तारे बन रहे हैं या फिर धूल भरे कोकून से अभी-अभी बाहर निकले हैं और उनका बनना अभी जारी है.

इस तस्वीर में आकाशगंगा NSG 1546 के तारे दिखाई दे रहे हैं जो धीरे-धीरे बदल रहे हैं.

यह एक बौनी आकाशगंगा है जो 1000 से लेकर कई अरब तारों से मिलकर बनी होती है. वहीं हमारी आकाशगंगा में 200 से 400 अरब तारे होते हैं. 

यह एक सर्पिल आकाशगंगा है जो कई मायनों में दूसरी आकाशगंगाओं से मिलता तो कुछ मायनों में दूसरी आकाशगंगाओं से अलग है.

नासा की इस तस्वीर में मिल्की वे आकाशगंगा में तारों का एक बड़ा समूह दिखाई दे रहा है.

साइंटिस्ट ने नासा के स्पित्जर टेलीस्कोप से पता लगाया है कि आकाशगंगा की सुंदर सर्पिल संरचना पर केवल दो भुजाएं हावी हैं जो तारों की एक पट्टी के सिरों को घेरे हुए हैं.