Nov 5, 2024, 09:36 AM IST

NASA ने दिखाई सूर्य की 8 मनमोहक तस्वीरें

Jaya Pandey

सूर्य की यह आश्चर्यजनक तस्वीर नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने खींची है.

सूर्य की इस तस्वीर में नासा के न्यूक्लियर स्पेक्ट्रोस्कोपिक टेलीस्कोप ऐरे से प्राप्त हाई एनर्जी एक्सरे डेटा शामिल है.

सूर्य ने तीन घंटे की अवधि के अंदर एक सोलर फिलामेंट के साथ एक कोरोनल मास इजेक्शन को भी नष्ट कर दिया.

नासा के सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी ने 12 मार्च 2016 को यह तस्वीर खींची थी जिसमें सूर्य का मैग्नेटिक फील्ड दिखाई दे रहा है.

यह तस्वीर 20 जून 2013 की है जिसमें सूर्य के बाईं ओर सौर ज्वाला का चमकीला प्रकाश और सूर्य का वायुमंडल से होकर सौर पदार्थ का विस्फोट दिखाया गया है जिसे प्रबल विस्फोट कहा जाता है. 

सूर्य का चक्कर लगा रहा एक बहुत लंबा सोलर फिलामेंट 6 दिसंबर 2010 को तेजी से फट गया.

9 मई 2016 को बुध ग्रह सूर्य और पृथ्वी के बीच से सीधे गुजरा जिससे सूर्य का पारगमन हुआ. बुध पारगमन हर शताब्दी में लगभग 13 बार होता है.