Oct 16, 2024, 01:49 PM IST

NASA ने दिखाई 7 सबसे दूर की आकाशगंगाएं

Jaya Pandey

आज हम आपको नासा द्वारा खोजी गई धरती से सबसे दूर स्थित आकाशगंगाओं के बारे में बताने जा रहे हैं.

GN-z11 आकाशगंगा उरसा मेजर तारामंडल की दिशा में स्थित है और यह धरती से 13.4 बिलियन  प्रकाश वर्ष दूर हैं.

HD1 आकाशगंगा को पृथ्वी से दूर स्थित ग्लैक्सी में से एक माना जाता है. यह हमारी धरती से 13.5 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर है.

MACS0647-JD एक नई खोजी गई आकाशगंगा है. यह काफी युवा है और हमारी आकाशगंगा के आकार का एक छोटा सा अंश मात्र है.

UDFY-38135539 नाम की यह आकाशगंगा फोर्नैक्स तारामंडल में स्थित है. इसे अब तक देखी गई सबसे दूर की वस्तुओं में से एक माना जाता है.

A1689-zD1 विरगो तारामंडल समूह में स्थित तारा निर्माण आकाशगंगा है. यह हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर की गई अबतक की सबसे युवा और चमकदार आकाशगंगाओं में से एक है. 

EGSY8p7 नाम की आकाशगंगा भी अभी नई खोजी गई है. यह पृथ्वी से लगभग 13.2 प्रकाशवर्ष दूर है.

REBELS-25 आकाशगंगा  सबसे दूर स्थित डिस्क गैलेक्सी है. इसकी  खोज चिली के अटाकामा रेगिस्तान में आटाकाम लार्ज मिलीमीटर/सबमिलीमीटर एरे ALMA का इस्तेमाल करके ली गई थी.