Jun 3, 2024, 02:26 PM IST
आकाश में कितने तारे हैं? सदियों से ये सवाल लोगों को परेशान कर रहा है.
तारों की संख्या को लेकर अक्सर लोगों के बीच चर्चा होती रहती है.
जहां कोई कहता है कि आकाश में बहुत कम तारे मौजूद हैं तो कोई इनहें अंगिनत करार देता है.
पर आज हम बताएंगे कि आकाश में कुल कितने तारे मौजूद हैं.
एक रिसर्च के मुताबिक, हमारे ब्रह्मांड में करीब 10 हजार करोड़ आकाशगंगाएं हैं.
हर आकाशगंगा में लगभग 20 हजार करोड़ तारे होते हैं.
इन आकड़ों के अनुसार, अगर हिसाब लगाया जाए तो ब्रह्मांड में करीब 200 अरब खरब तारे मौजूद हैं.
बता दें कि ये एक अनुमानित आकड़ा है. तारों की संख्या को लेकर अभी कोई स्पष्ट आकड़ा नहीं आया है.